मिराज, सुखोई समेत भारतीय वायु सेना के 65 लड़ाकू विमान भोपाल में दिखा रहे एयर शो।
कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल बतौर मुख्य अतिथि तौर
पर कार्यक्रम में पहुंचे। राज्यपाल के पहुंचने के बाग कार्यक्रम स्थल पर
राष्ट्रगान गाया गया। वहीं, इससे
पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पत्नी साधना सिंह के साथ एयर शो देखने
पहुंच गए। इसके अलावा वायु सेना के आला अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
महिला पायलट भी
शामिल
इस अद्भुत एयर शो
के संबंध में जानकारी देते हुए एयर मार्शल ए.के भारती ने बताया कि, एयर शो पॉवर बियोंड
बाउंड्रीज़ थीम पर किया जा रहा है। इसमें तेजस, ध्रुव, जगुआर, चिनूक, सूर्य किरण जैसे विमान और हेलिकॉप्टर
अपना जौहर दिखा रहे हैं। महिला पायलट भी फ्लाई पास्ट में शामिल हैं। 30 लड़ाकू विमान और
हेलिकॉप्टर भोपाल में पहले से आ चुके थे। जिनमें से 25 विमानों को राजाभोज
एयरपोर्ट पर और बाकी 3 ईएमई सेंटर में खड़ा किया गया था। वहीं, अन्य विमान
ग्वालियर और आगरा से उड़ान भरकर सीधे यहां आए।
लोगों में एयर शो का खासा उत्साह
एयर शो देखने के
लिए भोपाल ही नहीं बल्कि प्रदेश के साथ साथ देश के अलग अग इलाकों से लोग शहर के
बड़े तालाब स्थित कार्यक्रम क्षेत्र में पहुंचे हैं। इस कारण शहर के बड़े इलाकों
में लंबे ट्रैफिक जाम के हालात देखने को मिल रहे हैं। वहीं, वीआईपी रोड पर एयर
शो देखने वालों की भारी भीड़ है। लोगों में एय शो को लेकर खासा उत्साह देखने को
मिला।