Ankit baiyanpuria से मिले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

 अंकित बनपुरिया से मिलकर प्रधानमंत्री



 नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के बारे में और जी-20 सबमिट के बारे में अंकित से बात की और साथ ही अंकित से 75 हार्ट डे चैलेंज के बारे में जानकारी ली उन्होंने उनसे पूछा कि आप वर्कआउट को कितना समय देते हैं तो अंकित बेन पुरिया ने बताया कि वह लगभग दिन में 4 घंटे वर्कआउट करते हैं और फिट रहते हैं अंकित बनपुरिया ने देश के सभी युवाओं के दिलों में जगह बना लिए और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में भी जगह बना ली है उन्हें देखकर लाखों युवा इंस्पायर हो रहे हैं अंकित बनपुरिया ने कहा प्रधानमंत्री जी की वजह से लोगों को योग और वर्कआउट करने का और ज्यादा उत्साह आया है


फोटो पर क्लिक कर कर पूरा वीडियो देखें



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.