इसराइल के ऊपर हमास के आतंकवादियों ने सुबह 6:00 बजे अंधाधुंध गोलाबारी कर दी है और कई आतंकवादी इजराइल में घुसकर वहां के आम नागरिकों को बंदी बना लिया साथ ही सेवा के जवानों को भी बंदी बना लिया इस खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट आया कि वह इसराइल के साथ है इस बुक की घड़ी में
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है इजराइल फिलिस्तीन और हमास के आतंकवादियों ने इसराइल के ऊपर बमबारी कर दी है जिससे इसराइल को काफी नुकसान हुआ है लेकिन इसराइल के प्रधानमंत्री ने तनयाहू ने स्पष्ट कर दिया है कि अब युद्ध होना आते हैं और हमासोफिलेशन को हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा यह चेतावनी दी है बेंजामिन नेतन्याहू ने वहीं भारत के तमाम मंत्रियों ने ट्वीट करके बताया कि वह इसराइल के साथ है इसराइल के ऊपर सुबह करीब 6:00 बजे जब इजरायल के लोग सो रहे थे उसे टाइम अंधाधुंध गोलाबारी की गई है मिसाइलें दागी गई है कुछ मिसाइल को ढूंढने ऊपर ही रोक लिया है लेकिन कुछ मिसाइल शहर के अंदर जा गिरी है जिससे कई जान हानि हुई है ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #indiawithisreal
https://twitter.com/narendramodi/status/1710614655620534296?t=SR2NlbMhOHD49vmpDCXzSw&s=19